कानपुर, 24 फरवरी (भाषा) ग्रैंडमास्टर बी अधिबान सहित 23 ग्रैंडमास्टर और 30 अंतरराष्ट्रीय मास्टर शुक्रवार से यहां शुरू हो रही 58वीं सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
पेट्रोलियम खेल संवधर्न बोर्ड की तरफ से खेलने वाले पूर्व चैंपियन अधिबान को शीर्ष वरीयता दी गयी है। उन्हें अर्जुन एरिगैसी, अरविंद चिदंबरम, कार्तिकेयन मुरली, एसपी सेतुरमन, एमआर ललित बाबू, डी गुकेश और अभिमन्यु पुराणिक से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है।
एरिगैसी अभी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने हाल में विज्क ऑन जी में टाटा स्टील चैलेंजर्स टूर्नामेंट जीता था।
टूर्नामेंट में कुल 184 खिलाड़ी भाग लेंगे और इसे स्विस प्रणाली में खेला जाएगा। प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि 30 लाख रुपये है जिसमें से विजेता को छह लाख रुपये मिलेंगे।
भाषा पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.