चेन्नई, 24 फरवरी (भाषा) ड्रोन विनिर्माण से जुड़े स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने अपनी किसान ड्रोन पहल के तहत 2025 तक छह लाख ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा है, जिससे छह लाख रोजगार के मौके पैदा होने की उम्मीद है।
कंपनी ने कृषि क्षेत्र के लिए ‘सेवा के रूप में ड्रोन’ नाम से एक पहल शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में गुड़गांव और चेन्नई स्थित किसान ड्रोन विनिर्माण संयंत्रों का उद्घाटन किया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘गरुड़ एयरोस्पेस ने अपनी किसान ड्रोन पहल के तहत छह लाख ड्रोन बनाने का लक्ष्य तय किया है, जिससे किसान को कीटनाशकों तथा उर्वरकों के छिड़काव के लिए अत्याधुनिक तकनीक की मदद मिल सकेगी।’
गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा कि कंपनी की 90 प्रतिशत विनिर्माण सुविधाएं किसान ड्रोन के लिए समर्पित हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.