भुवनेश्वर, 24 फरवरी (भाषा) ओडिशा में बृहस्पतिवार को पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में मल्कानगिरि के नक्सलवाद प्रभावित स्वाभिमान अंचल समेत 25 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ मतदान चल रहा है।
इस चरण में 975 पंचायतों के 13,514 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो एक बजे तक चलेगा। पांचवें और आखिरी चरण में 131 जिला परिषद क्षेत्रों में 41 लाख से अधिक मतदाता हैं।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि स्वाभिमान अंचल में दो जिला परिषद क्षेत्रों तथा 18 पंचायतों में सुबह नौ बजे तक मतदान शांतिपूर्ण था, लेकिन भद्रक जिले के धामनगर प्रखंड की कटशाही पंचायत के वार्ड नंबर एक में कुछ लोग मतदान केंद्र में घुस गए और मतपत्र लेकर चले गए।
अधिकारियों के मुताबिक, पुरी जिले में गोप बदतारा पंचायत के गडारूपास में राजनीतिक हिंसा में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे भुवनेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मतगणना 26 से 28 फरवरी के बीच होगी।
भाषा
राजकुमार पारुल
पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.