नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) सोफा, बेड जैसे घर के सामान बनाने वाली स्वीडन की कंपनी आइकिया ने सुजैन पुलवेरर को अपने भारतीय कारोबार के लिये मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और मुख्य ‘सस्टेनेबिलिटी’ अधिकारी (सीएसओ) नियुक्त किया है। वह यह पद संभालने वाली पहली महिला हैं।
आइकिया ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पुलवेरर आइकिया इंडिया के सीईओ और सीएसओ पीटर बेटजेल का स्थान लेंगी।
यह पुलवेरर के लिए भारत में तीसरा कार्यकाल होगा। वह 1997 में आइकिया में शामिल हुई थीं और उन्होंने इंगका ग्रुप की कंपनी के अंदर विभिन्न पदों में काम किया।
इस नई भूमिका से पहले वह समूह कारोबार जोखिम और अनुपालन अधिकारी के पद पर थीं।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.