scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में चीन का दबदबा चिंता का विषय : कल्याणी

वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में चीन का दबदबा चिंता का विषय : कल्याणी

Text Size:

मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) भारत फोर्ज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बाबा कल्याणी का मानना है कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में चीन का दबदबा ‘चिंता’ का विषय है। उन्होंने कहा कि इस दबदबे की वजह से वह ज्यादातर जिंसों और उत्पादों की कीमतों को नियंत्रित करता है।

कल्याणी ने बुधवार को एमईए-पीआईसी एशिया आर्थिक वार्ता-2022 के ‘ऑनलाइन’ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि महामारी के बाद की दुनिया की अगुवाई एशिया कर रहा है। महामारी-पूर्व की दुनिया की अगुवाई भी एशिया कर रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि चीन महंगाई ‘निर्यात’ करने की विशेषज्ञता रखता है। वे अरबों टन इस्पात का उत्पादन करते हैं। यह दुनिया के इस्पात उत्पादन का 65 से 70 प्रतिशत है।

कल्याणी ने कहा, ‘‘यदि चीन ऊंचे मूल्य पर लौह अयस्क खरीदता है। यदि यह इस्पात का निर्यात रोकता है, पूरा इस्पात बाजार बदल जाएगा। ऐसे में ज्यादातर बुनियादी जिंसों और उत्पादों की कीमतों को नियंत्रित कर सकता है।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments