दुबई, 23 फरवरी (भाषा) भारत ने बुधवार को यहां विश्व तीरंदाजी पैरा चैम्पयनशिप में इतिहास रच दिया जिसमें श्याम सुंदर स्वामी और ज्योति बालियान की जोड़ी ने कम्पाउंड मिश्रित टीम ओपन स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर देश के लिये कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया।
भारतीय जोड़ी का सामना शुक्रवार को फाइनल में रूस की टीम से होगा।
वर्ष 2017 के बाद से भारतीय पैरा तीरंदाजों ने बस विश्व चैम्पियनशिप को छोड़कर लगभग हर एकल स्पर्धा में पदक जीते हैं।
श्याम सुंदर और ज्योति बालियान की जोड़ी ने इससे पहले 2021 फाज्जा विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट और 2019 बैंकाक एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीते थे।
भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में जूली चुपिन और थिएरी जोसायूमे की फ्रांसिसी जोड़ी को 151-145 से हराकर कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया।
क्वार्टरफाइनल में उन्होंने मारिया आंद्रिया वर्जिलो और माटियो बोनासिना की इतालवी जोड़ी को 147-146 से हराया था।
भारतीय जोड़ी ने इराक को 151-138 से हराकर शुरूआत की थी।
ज्योति ने कहा, ‘‘मैं शूटिंग लाइन में वापसी कर काफी रोमांचित हूं और उम्मीद करती हूं कि अपना पहला विश्व चैम्पियनशिप पदक लेकर घर लौटूंगी। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.