भुवनेश्वर, 23 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु की पवित्रा वेंकटेश ने बुधवार को यहां 81वीं अखिल भारतीय अंतर विश्व विद्यालय महिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पोल वॉल्ट के स्वर्ण पदक के दौरान निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मीट रिकॉर्ड बनाया।
पेरियार विश्व विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रही सलेम की 20 साल की पवित्रा ने चार मीटर के प्रयास के साथ 3.90 मीटर के अपने पिछले प्रयास में सुधार किया जो उन्होंने पिछले साल सितंबर में वारंगल राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप के दौरान हासिल किया था।
गुरू जंभेश्वर विश्व विद्यालय की पूजा ने 3.95 मीटर के प्रयास से रजत जबकि महात्मा गांधी विश्व विद्यालय की दिव्या मोहनन (3.80 मीटर) ने कांस्य पदक जीता। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने 2018 में मारिया जेसन के 3.80 मीटर के पिछले मीट रिकॉर्ड में सुधार किया।
चौधरी बंसीलाल विश्व विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रही गरिमा ने अपना शानदार जारी रखते हुए 48.52 के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रयास से चक्का फेंक का स्वर्ण पदक जीता। उन्नीस साल की गरिमा का पिछला निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46.67 मीटर था जो उन्होंने फरवरी 2021 में गुवाहाटी में भारतीय अंडर-20 चैंपियनशिप के दौरान बनाया था।
गुरू जंभेश्वर विश्व विद्यालय की तनु ने हेप्टाथलन जबकि आचार्य नागर्जुन विश्व विद्यालय की वी ज्योति ने 100 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीता।
मेंगलोर विश्व विद्यालय की टीम ने चार गुणा 400 मीटर रिले का स्वर्ण पदक जीता।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.