जयपुर, 23 फरवरी (भाषा) राजस्थान में बड़े निजी संस्थानों व व्यावसायिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने कहा,‘‘राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने व अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दृष्टि से मैं आगामी वर्ष में 108 एंबुलेंस की तर्ज पर अभय कमांड सेंटर डायल 100/डायल 112 से जोड़ते हुए पुलिस मोबाइल इकाई के गठन की घोषणा करता हूं।’’
उन्होंने आगे कहा कि अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े कैमरों की संख्या को 10000 से बढ़ाकर 30000 किया जाएगा। यह भी बताया कि बड़े निजी संस्थानों व व्यावसायिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया जायेगा और इन्हें अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ने की कार्य योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में साइबर पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे।
कुंज बिहारी कुंज बिहारी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.