scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशओडिशा सरकार ने शहरी निकायों में चुनाव की अधिसूचना जारी की

ओडिशा सरकार ने शहरी निकायों में चुनाव की अधिसूचना जारी की

Text Size:

भुवनेश्वर, 23 फरवरी (भाषा) ओडिशा के आवासीय और शहरी विकास विभाग ने राज्य के शहरी निकायों में चुनाव कराने के लिए बुधवार को दो अधिसूचना जारी कीं।

अधिसूचनाएं जारी होने के बाद तीन नगर पालिका परिषदों के मेयरों और पार्षदों तथा 107 नगर निगमों और अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) के प्रमुखों और पार्षदों के निर्वाचन के लिए चुनावी कार्यक्रम की घोषणा जल्दी होने की संभावना है।

विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर अधिसूचनाएं जारी की हैं। राज्य में पिछले शहरी निकाय चुनाव 2013-14 में हुए थे।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘राज्य सरकार भुवनेश्वर नगरपालिका परिषद, कटक नगर पालिका परिषद और बरहमपुर नगर पालिका परिषद के सभी वार्डों से अनुरोध करती है कि वे तय कानूनों और नियमों के प्रावधानों के तहत वे मेयरों और पार्षदों का चुनाव करें।’’

राज्य के उक्त तीनों नगर पालिका परिषदों में निर्वाचन के बाद निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है।

अधिसूचना के अनुसार, इसलिए नगर पालिका परिषद के पुनर्गठन के लिए चुनाव कराना आवश्यक है।

उसमें कहा गया है कि वार्डों के परिसीमन, सीटों को आरक्षित करने और उक्त नगरपालिका परिषदों के मेयरों के कार्यालयों का काम पूरा हो चुका है। उसमें कहा गया है कि भुवनेश्वर और बरहमपुर नगरपालिका परिषद के मेयर पद महिलाओं के लिए सुरक्षित रखे गए हैं, जबकि कटक नगरपालिक परिषद के मेयर का पद सामान्य श्रेणी में है।

भाषा अर्पणा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments