गुवाहाटी, 23 फरवरी (भाषा) असम सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य में पूर्व मुख्यमंत्रियों को भविष्य में आवास और पूर्ण सुरक्षा कवर की सुविधा नहीं मिलेगी।
हालांकि, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और प्रफुल्ल कुमार महंत सुविधाओं का लाभ उठाते रहेंगे। नई व्यवस्था की शुरुआत मौजूदा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से होगी।
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘असम सरकार ने एक जनवरी, 2022 को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में असम के पूर्व मुख्यमंत्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली आवास और पूर्ण सुरक्षा कवरेज संबंधी सुविधाओं को वापस ले लिया है।’
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार का ‘पूर्ण सुरक्षा’ से क्या मतलब है।
मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि किसी भी पूर्व मुख्यमंत्री को मौजूदा मुख्यमंत्री के बराबर सरकारी आवास या सुरक्षा कवरेज नहीं दी जाएगी।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि निर्णय तब लागू होगा जब ‘ मैं पद छोड़ दूंगा और अपने उत्तराधिकारियों का अनुसरण करूंगा।’’
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.