scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशएनडीएमसी सड़कों को ‘स्मार्ट सड़कों’ में पुन:विकसित करेगी

एनडीएमसी सड़कों को ‘स्मार्ट सड़कों’ में पुन:विकसित करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) अपने क्षेत्र में आने वाली कुछ सड़कों को ‘स्मार्ट सड़कों’ में पुनर्विकसित करने की तैयारी में हैं।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिन सड़कों का पुन:निर्माण किया जाएगा उनमें तिलक मार्ग, कस्तूरबा गांधी (केजी) मार्ग, डॉ ज़ाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड, टॉलस्टॉय मार्ग, हैली रोड, तानसेन मार्ग और बाबर रोड शामिल हैं। परियोजना पर कुल लागत 7.25 करोड़ रुपये आएगी।

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिषद स्मार्ट सड़कें विकसित कर रही है जो न सौंदर्य की दृष्टि से बेहतरीन है, बल्कि उनको डिजाइन भी इस तरह किया गया है कि सुरक्षा से समझौता किए बिना आरामदायक हों और बेहतर अनुभव दें।

उन्होंने बताया कि परिषद ने सड़क पुन:निर्माण की दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

अधिकारी ने कहा, “ यह देखा गया है कि कुछ क्षेत्रों की सड़कें खराब हो गई हैं और पांच साल की अवधि पूरी कर चुकी हैं। इसलिए यह तय किया गया है कि उन क्षेत्रों की सड़कों को मजबूत करना और पु:निर्माण करना जरूरी है।”

यह भी प्रस्तावित किया गया है कि आने वाले दिनों में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जाए और इसके लिए 12 कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।

भाषा

नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments