गुवाहाटी/डिब्रूगढ़, 23 फरवरी (भाषा) असम में पुलिस गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में दो संदिग्ध अपराधी हिरासत से भागने की कथित तौर पर कोशिश करने के दौरान घायल हो गये। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इनमें एक मादक पदार्थों का तस्कर और चोर है। ये घटनाएं हैलाकांडी और डिब्रूगढ़ जिलों में हुई।
पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने बताया कि एक घटना के तहत हैलाकांडी में मादक पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि तस्कर के हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान एक अधिकारी ने आत्मरक्षा में उसके पैर पर गोली चलाई।
एक अन्य घटना के तहत, डिब्रूगढ़ जिले में मोरन के पास एक चोर को पकड़ने पुलिस की एक टीम गई थी। चोर ने पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की , जिस दौरान पुलिस ने उसके पैर को निशाना बनाते हुए दो गोलियां चलाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीतुल चेतिया ने यह जानकारी दी।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.