आइजोल, 23 फरवरी (भाषा) मिजोरम के परिवहन मंत्री टी जे ललनुंतलुआंगा ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि राज्य जल्द ही त्रिपुरा के लिए बस सेवा शुरू करेगा।
ललनुंतलुआंगा ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि दोनों पूर्वोत्तर राज्यों के बीच बस सेवा शुरू करने के लिए त्रिपुरा सरकार के साथ पिछले साल दिसंबर में एक समझौता किया गया था।
उन्होंने विधानसभा में कहा, ‘‘कोविड-19 संबंधी हालात सुधरते ही अंतरराज्यीय बस सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि आइजोल से मणिपुर के चुराचांदपुर और म्यांमा के तहान के लिए भी बस सेवाएं शुरू करने की योजना है।
मंत्री ने कहा कि सेवाएं शुरू करने की प्रक्रिया वैश्विक महामारी के कारण जल्दी आरंभ नहीं हो सकी।
उन्होंने कहा कि मणिपुर सरकार को एक समझौता भेजा गया है और उसकी मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
ललनुंतलुआंगा ने बताया कि म्यांमा के लिए बस सेवा के संबंध में राज्य सरकार को अभी विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिली है।
परिवहन विभाग के निदेशक आर ललराममाविया ने बताया कि मिजोरम मेघालय में शिलॉन्ग के माध्यम से केवल असम में गुवाहाटी के लिए एक बस सेवा संचालित करता है। बहरहाल, वैश्विक महामारी के कारण यह सेवा निलंबित है।
भाषा सिम्मी उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.