त्रिशूर (केरल), 23 फरवरी (भाषा) जानीमानी मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता का बुधवार को यहां के पास वडक्कनचेरी स्थित उनके आवास पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ललिता का कल देर रात निधन हो गया था।
इससे पहले दिन में, उनके पार्थिव शरीर को कोच्चि के त्रिपुनिथुरा के लयम कूथम्बलम में रखा गया था ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। इसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
बाद में, पार्थिव शरीर को वडक्कनचेरी ले जाया गया, जहां उनके परिवार और पड़ोसियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और महान अभिनेत्री को अंतिम विदाई दी। उनके बेटे सिद्धार्थ भारतन और अन्य करीबी रिश्तेदारों द्वारा अंतिम संस्कार शाम 5.45 बजे के बाद शुरू किया गया। सिद्धार्थ ने शाम करीब छह बजे मुखाग्नि दी।
ललिता 74 वर्ष की थीं और उनके परिवार में अभिनेता-निर्देशक पुत्र सिद्धार्थ भारतन और बेटी श्रीकुट्टी हैं। उनका विवाह महान मलयालम फिल्म निर्देशक स्वर्गीय भारतन से हुआ था। ललिता पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर थीं।
भाषा अमित माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.