scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजोशी ने कोयला, लिग्नाइट कंपनियों के पर्यावरण अनुपालन पर विचार-विमर्श किया

जोशी ने कोयला, लिग्नाइट कंपनियों के पर्यावरण अनुपालन पर विचार-विमर्श किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को कोयला और लिग्नाइट कंपनियों के पर्यावरण नियमों के अनुपालन पर विचार-विमर्श किया।

जोशी ने बुधवार को कोयला मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यों को सूचित किया कि कोयला, लिग्नाइट खानों में खनन परिचालन सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के साथ किया जा रहा है।

इस बैठक में कोयला, खान एवं रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने भी भाग लिया।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि कोयला/लिग्नाइट सार्वजनिक उपक्रमों के लिए खनन गतिविधियों में पर्यावरण संरक्षण प्रमुख क्षेत्र है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पर्यावरण नियमों और नियमनों में विभिन्न सांविधिक प्रावधानों का अनुपालन खान और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुनिश्चित किया जाए।

कोयला सचिव ए के जैन ने समिति को मंत्रालय में सतत विकास प्रकोष्ठ (एसडीसी) के गठन के बारे में सूचित किया। यह प्रकोष्ठ कोयला खानों से जुड़े पर्यावरण मुद्दों पर परामर्श, योजना और निगरानी प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि मंत्रालय और कोयला, लिग्नाइट कंपनियां पर्यावरण स्थिरता और सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण व्यवहार पर रिपोर्ट, पुस्तिका और वीडियो भी तैयार कर रहा है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments