scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकोरोना से प्रभावित किसानों को चार करोड़ रुपये की सहायता देगा वॉलमार्ट फाउंडेशन

कोरोना से प्रभावित किसानों को चार करोड़ रुपये की सहायता देगा वॉलमार्ट फाउंडेशन

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट की परमार्थ इकाई वॉलमार्ट फाउंडेशन ने देश के छह राज्यों में कोविड-19 से प्रभावित किसानों की मदद के लिए चार करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है।

वॉलमार्ट फाउंडेशन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह राशि अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसटी) और उसके सहयोगी संगठनों को अर्ध शुष्क उष्ण कटिबंधीय (इक्रिसैट) के लिए दी जायेगी। ये संगठन स्थानीय समुदायों को समर्थन दे रहे हैं।

वॉलमार्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष और वॉलमार्ट इंक की कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य स्थिरता अधिकारी कैथलीन मैकलॉघलिन ने कहा, ‘‘दुनिया भर के किसानों को कोरोना महामारी के कारण कृषि आदानों, बाजारों और उपकरणों तक सीमित पहुंच के साथ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस सहायता से जमीन स्तर पर चल रहे कंपनी के प्रयासों को पूरा करने में मदद मिलेगी और किसानों को आने वाले मौसम में पटरी पर लौटने में मदद मिलेगी।’’

इक्रिसैट की महानिदेशक जैकलीन ह्यूज ने कहा कि वॉलमार्ट फाउंडेशन की इस सहायता से आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के 24,000 से अधिक किसानों को राहत मिलेगी।

भाषा जतिन

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments