scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशभारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर में 513 छात्रों को मिले नौकरी के 662 प्रस्ताव

भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर में 513 छात्रों को मिले नौकरी के 662 प्रस्ताव

Text Size:

बेंगलुरु, 23 फरवरी (भाषा) भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर (आईआईएमबी) के 2020-22 सत्र के पीजीपी और पीजीपीबीए पाठ्यक्रमों के छात्रों को लेटरल और फाइनल प्लेसमेंट में नौकरी के कुल 662 प्रस्ताव मिले। इसके साथ ही प्लेसमेंट के लिए उपस्थित सभी 513 छात्रों को प्लेसमेंट मिला। आईआईएमबी ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

प्लेसमेंट प्रतिनिधि हर्ष अग्रवाल ने कहा कि कुल मिलाकर प्रस्तावों की संख्या में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आईआईएमबी के बयान के मुताबिक कंसल्टिंग कंपनियों ने 248 नौकरियों के प्रस्ताव दिए, जिसमें एक्सेंचर कंपनी ने सर्वाधिक 51 प्रस्ताव दिए। इसके बाद बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने 30 प्रस्ताव दिए।

नौकरियों के प्रस्ताव देने वाली शीर्ष कंपनियों में किर्नी (27), बेन एंड कंपनी (26) और मैकिन्से एंड कंपनी ने 22 प्रस्ताव दिए।

सूचना प्रौद्योगिकी और उत्पाद प्रबंधन क्षेत्र की कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट ने 15 जबकि ओयो ने 14 प्रस्ताव दिए। ई-कॉमर्स क्षेत्र की कंपनियों में एमेजन ने 37 जबकि पेटीएम ने 16 प्रस्ताव दिए।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments