scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअवैध रूप से खुली शराब की सभी दुकानें बंद कराएंगे : दिल्ली भाजपा

अवैध रूप से खुली शराब की सभी दुकानें बंद कराएंगे : दिल्ली भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राजधानी में अवैध तरीके से खुली शराब की सभी दुकानों को बंद कराएंगे।

हैदरपुर-शालीमार सड़क पर प्रदर्शन के दौरन गुप्ता ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में वहां एक शराब की दुकान बंद करायी।

उन्होंने कहा, ‘‘रिहायशी कॉलोनियों के साथ ही स्कूल और मंदिरों के पास, हर जगह शराब की दुकानें खुल गयी है। हम गैरकानूनी रूप से खुली इन सभी दुकानों को बंद कराएंगे।’’

उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह दिल्ली वासियों को सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति करने में नाकाम रही है लेकिन अब उसने हर जगह शराब की दुकानें खोल दी हैं।

पिछले साल नवंबर में दिल्ली सरकार द्वारा लागू नयी आबकारी नीति के तहत निजी कंपनियों ने 580 से अधिक शराब की दुकानें खोली। आबकारी विभाग ने निविदा प्रक्रिया के जरिए निजी पक्षों को रिटेल की शराब की दुकानों के 849 लाइसेंस आवंटित किए।

भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगमों ने दिल्ली मास्टर प्लान के प्रावधानों के कथित उल्लंघन के लिए शराब की कई दुकानें सील कर दी हैं।

भाषा गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments