नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) कोलकाता स्थित भारतीय सांख्यिकी संस्थान की गणितज्ञ प्रोफेसर नीना गुप्ता को मंगलवार को रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार युवा गणितज्ञों को दिया जाता है।
उन्हें एफाइन बीजीय ज्यामिति और कम्यूटेटिव बीजगणित में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2021 का पुरस्कार मिला।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा आईसीटीपी (सैद्धांतिक भौतिकी के लिए अंतरराष्ट्रीय केंद्र) और अंतरराष्ट्रीय गणितीय संघ (आईएमयू) के सहयोग से वित्त पोषित यह पुरस्कार विकासशील देश के एक अनुसंधानकर्ता को प्रतिवर्ष दिया जाता है।
वर्चुअल समारोह में गुप्ता को पुरस्कार प्रदान करने के बाद डीएसटी के अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्रभाग के प्रमुख संजीव वार्ष्णेय ने कहा, ‘यह न केवल हमारे देश में बल्कि पूरी विकासशील दुनिया में अनुसंधानकर्ताओं और युवा गणितज्ञों को गणितीय विज्ञान में अनुसंधान करने के लिए प्रेरित करेगा।’
यह पुरस्कार 45 वर्ष से कम आयु के गणितज्ञों को दिया जाता है जिन्होंने किसी विकासशील देश में उत्कृष्ट अनुसंधान किया हो।
भाषा
नेत्रपाल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.