scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपांच साल में 100 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है कपड़ा निर्यात : सचिव

पांच साल में 100 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है कपड़ा निर्यात : सचिव

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) देश का वार्षिक कपड़ा निर्यात अगले पांच साल में मौजूदा 40 अरब डॉलर से बढ़कर 100 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। कपड़ा सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह ने यह बात कही है।

सिंह ने कपड़ा निर्यात संवर्द्धन परिषद (एईपीसी) के 44वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि देश के परिधान उद्योग को अपने स्तर और आकार को बढ़ाने के लिए एकीकरण पर ध्यान देना चाहिए और उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का लाभ उठाना चाहिए।

इस कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कपड़ा या परिधान बहुत अधिक निवेश केंद्रित क्षेत्र नहीं है लेकिन रोजगार की दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पीएलआई योजना के साथ सरकार पीएम मित्र (प्रधानमंत्री वृहत एकीकृत कपड़ा क्षेत्र और परिधान ) योजना को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments