scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमाकपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरएसएस-भाजपा के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार

माकपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरएसएस-भाजपा के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार

Text Size:

कन्नूर (केरल), 22 फरवरी (भाषा) केरल पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने यहां एक तटीय गांव में माकपा कार्यकर्ता की ‘राजनीतिक हत्या’ के आरोप में मंगलवार को आरएसएस-भाजपा के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि रविवार देर रात न्यू माहे के पास पुन्नोल गांव में 54 वर्षीय के. हरिदासन की निर्मम हत्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है तथा मामले की तहकीकात जारी है।

पुलिस ने मामले के सिलसिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है उनमें भाजपा के स्थानीय नेता और थलास्सेरी नगर निकाय का पार्षद के. लिजेश शामिल है।

कुछ समाचार चैनलों ने सोमवार को एक पुराना वीडियो जारी किया है, जिसमें लिजेश पुन्नोल में एक स्थानीय मंदिर उत्सव को लेकर भाजपा-आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से हमला करने के जवाब में माकपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने की संभावना को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि अब तक मिले सबूतों से पता चला है कि हरिदासन की हत्या का कारण राजनीतिक दुश्मनी थी।

मामले की जांच कन्नूर शहर के अतिरिक्त पुलिस अक्षीधक (एएसपी) प्रिंस अब्राहम की अध्यक्षता में एसआईटी कर रही है।

पेशे से मछुआरे हरिदासन पर रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे आरएसएस-भाजपा के एक समूह ने कथित रूप से पुन्नोल में उसके के घर के सामने उसपर कथित रूप से तब हमला किया जब वह काम से लौट रहा था।

माकपा ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता की आरएसएस-भाजपा के लोगों ने हत्या की है। भाजपा ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि माकपा कार्यकर्ता की हत्या स्थानीय मुद्दों की वजह से हुई है और भाजपा तथा आरएसएस का इससे कोई लेना देना नहीं है।

भाषा

नोमान शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments