श्रीनगर, 22 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ मंगलवार को 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि कई शिकायतों के मिलने के बाद, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने जल निकायों के आस-पास अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए उनके खिलाफ एक अभियान शुरू किया था।
उन्होंने कहा कि सिंध धारा के किनारे अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान के दौरान, आमिर हामिद शाह नामक एक व्यक्ति अवैध ढांचे के पीछे से आया, इसकी छत पर चढ़ गया और विरोध में खुद को आग लगा ली।
अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों ने आग की लपटों को बुझा दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गयी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
भाषा रवि कांत उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.