scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशराष्ट्रपति ने उत्तराखंड में दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति ने उत्तराखंड में दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तराखंड में एक दुर्घटना में लोगों की मौत पर मंगलवार को शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।

राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ उत्तराखंड के चंपावत में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की ख़बर सुनकर बहुत व्यथा हुई। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दुःख की इस घड़ी में, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’’

गौरतलब है कि उत्तराखंड के चंपावत जिले में सुखीढांग-डांडामिनार मार्ग पर बुडम और ककनई के बीच सोमवार देर रात एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार 13 बारातियों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए।

हादसा उस समय हुआ जब वे लोग टनकपुर में एक विवाह समारोह में शिरकत कर डांडा ककनाई गांव लौट रहे थे।

भाषा दीपक

दीपक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments