scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआयकर विभाग ने आम जनता को नौकरी की फर्जी पेशकश करने वालों से सतर्क किया

आयकर विभाग ने आम जनता को नौकरी की फर्जी पेशकश करने वालों से सतर्क किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) आयकर विभाग ने आम जनता को नौकरियों की फर्जी पेशकश करने वालों से सतर्क किया है।

विभाग ने उम्मीदारों से कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) या विभाग की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध जानकारी और विज्ञापन के आधार पर ही नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए कहा है।

आयकर विभाग ने मंगलवार को ट्वीट में कहा, ‘‘विभाग में शामिल होने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर नौकरी के इच्छुक लोगों को गुमराह करने वाले धोखेबाज व्यक्तियों के झांसे में न आएं।’’

प्रत्यक्ष कर निकाय ने एक सार्वजानिक सूचना में कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि कुछ धोखेबाज व्यक्ति आयकर विभाग में शामिल होने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करके उम्मीदवारों को गुमराह कर रहे हैं।

विभाग ने कहा कि ग्रुप बी और सी श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती एसएससी द्वारा की जाती है और अधिसूचना/परिणाम एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाता है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments