नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) मंगलवार को पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
प्रादे43 उत्तराखंड लीड दुर्घटना
वाहन के खड्ड में गिरने से 13 बारातियों की मौत, दो घायल
देहरादून, उत्तराखंड के चंपावत जिले में सुखीढांग-डांडामिनार मार्ग पर बुडम और ककनई के बीच सोमवार देर रात एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार 13 बारातियों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए।
दि16 केन्द्र सिख ऑनलाइन
केन्द्र ने ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ के ऐप, वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाई रोक
नयी दिल्ली, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने विदेश आधारित ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ की ऐप, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर विधानसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर जन व्यवस्था बिगाड़ने के लिए एक ऑनलाइन मंच का इस्तेमाल करने की कोशिश के सिलसिले में मंगलवार को रोक लगा दी।
दि15 न्यायालय परमबीर
न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार को पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ जांच रोकने का दिया निर्देश
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार को राज्य के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ कदाचार एवं भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच ‘‘रोकने’’ का मंगलवार को निर्देश दिया।
वि20 संरा भारत दूसरी लीड यूक्रेन
रूस-यू्क्रेन तनाव को कम करना तात्कालिक प्राथमिकता है : भारत
संयुक्त राष्ट्र, रूस-यूक्रेन सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर ‘‘गहरी चिंता’’ व्यक्त करते हुए भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि तनाव को कम करना तात्कालिक प्राथमिकता है और वह आश्वस्त है कि इस मुद्दे को कूटनीतिक संवाद के जरिए ही हल किया जा सकता है।
वि4 रूस पुतिन लीड यूक्रेन
पुतिन ने यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों को मान्यता दी
मॉस्को, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है। रूस के इस फैसले से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की पश्चिम देशों की आशंका के बीच तनाव और बढ़ेगा।
वि15 अमेरिका ब्लिंकन रूस यूक्रेन
यूक्रेन की सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता पर स्पष्ट रूप से हमला किया गया है : ब्लिंकन
वाशिंगटन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तथाकथित ‘‘डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक’’ की ‘‘स्वतंत्रता’’ को मान्यता देने के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले की कड़ी निंदा की और कहा कि यह यूक्रेन की सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता पर स्पष्ट रूप से हमला है।
प्रादे39 कर्नाटक बजरंगदल लीड हिरासत
कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में 12 व्यक्ति हिरासत में लिए गए
शिवमोगा (कर्नाटक), बजरंग दल के 28 वर्षीय कार्यकर्ता की हत्या के संबंध में पुलिस ने 12 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
दि12 न्यायालय पेगासस
पेगासस : न्यायालय जनहित याचिकाओं पर बुधवार के बजाय अब शुक्रवार को करेगा सुनवाई
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय भारत में कुछ लोगों की जासूसी के लिए इजराइली स्पाईवेयर के कथित इस्तेमाल को लेकर दायर याचिकाओं पर बुधवार के बजाय शुक्रवार को सुनवाई के लिए राजी हो गया।
प्रादे40 हिमाचल विस्फोट
हिमाचल प्रदेश : फैक्ट्री में विस्फोट से सात लोगों की मौत, 12 घायल
शिमला, हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य झुलस गए हैं।
खेल2 खेल शतरंज भारत
कार्लसन को हराने के बाद दो और बाजियां जीती प्रगाननंदा ने
चेन्नई, भारतीय किशोर आर प्रगाननंदा ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हराने के बाद एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 10वें और 12वें दौर में क्रमश: ग्रैंडमास्टर आंद्रे एस्पिेंको और अलेक्सांद्रा कोस्तानियुक को हराया।
अर्थ6 बाजार वैश्विक रुख
यूक्रेन संकट से दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का रुख
बैंकॉक, यूक्रेन के पूर्वी इलाकों की तरफ रूसी सेना को बढ़ने का आदेश जारी होने का एशियाई बाजारों पर गहरा असर देखने को मिला और मंगलवार को इनमें तेज गिरावट दर्ज की गई।
खेल10 खेल महिला लीड भारत
न्यूजीलैंड का विजय अभियान जारी, चौथे वनडे में भारत को 63 रन से हराया
क्वीन्सटाउन, एमेलिया केर के आलराउंड प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित चौथे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां भारत को 63 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से बढ़त बनाकर क्लीन स्वीप की तरफ कदम बढ़ाये।
भाषा यश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.