भुवनेश्वर, 22 फरवरी (भाषा) ओडिशा में तीन चरणों में हो रहे पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के दौरान पत्रकारों पर हमला करने में कथित संलिप्तता के लिए पांच महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि तीन पत्रकारों देबाशीष साहू, गुलशन अली नवाज और बिजय साहू पर रविवार को जाजपुर जिले के बिंझरपुर इलाके में पंचायत चुनाव के दौरान कथित छेड़छाड़ की रिपोर्टिंग के दौरान हमला कर दिया गया था।
करीब 40 लोगों ने पत्रकारों पर कथित तौर पर हमला कर दिया था। उन्होंने पत्रकारों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने तीनों को बचाया और उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए और पूछताछ के लिए 25 लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं।
जब पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के निर्वाचन आयुक्त ए पी पाढ़ी से मुलाकात की तो उन्होंने भी घटना की निंदा की और ओडिशा के डीजीपी से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
जाजपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल पीआर ने कहा, ‘‘पत्रकारों पर हमले के मामले में जांच चल रही है। मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’
ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक आईईडी विस्फोट में पांच फरवरी को एक स्थानीय पत्रकार की मौत हो गयी थी। ऐसा संदेह है कि पंचायत चुनावों के दौरान माओवादियों ने यह आईईडी लगाया था।
इससे पहले पंचायत चुनाव के पहले चरण के दौरान पुरी और नयागढ़ जिलों में पत्रकारों पर हमला किया गया था।
एक अन्य घटना में सोमवार को बालासोर जिले के संत्रागडिया गांव में लोगों के एक समूह ने एक पुलिस वैन को रोका और एक युवक को हिरासत से छुड़ कर अपने साथ ले गए, जिसे रविवार को तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान वेब पत्रकार पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि ग्रामीण बल का इस्तेमाल करते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले गए। पत्रकार लेलिन कुमार डे की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
केंद्रपाड़ा जिले से मिली एक खबर के अनुसार, पुलिस ने रविवार को मतदान के दौरान एक पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में सोमवार को सरपंच पद के एक उम्मीदवार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।
चुनाव संबंधी हिंसा की एक अन्य घटना में पुलिस ने केंद्रपाड़ा जिले में पतकुरा पुलिस थाने के तहत आने वाले बंगालपुर गांव में तीन लोगों पर हमला करने के आरोप में पांच बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार किया।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.