फऱीदाबाद, 21 फरवरी (भाषा) फरीदाबाद के पुन्हेड़ा गांव में आयोजित शादी समारोह में लाइट पकडऩे वाले दो लोगों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात की है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस ने इसकी जानकरी दी ।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी आलम ने बताया कि वह टैंट वालों के यहां शादी समारोह में फैंसी लाईट उठाकर चलने का काम करते है, इस काम के लिए उन्हें 500 रूपए मिलते है। आलाम ने बताया कि बीती रात जुन्हेडा गांव में कोई बारात आई थी, जिसमें वह, अतरू तथा अकबर आदि ने लाइटें उठा रखी थी, अचानक लाईट का ऊपरी हिस्सा तारें नीची होने के कारण हाई वोल्टेज से छू गया, जिससे एक जोरदार धमाका हुआ और सारे लाईट वाले गिर गये ।
प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में अतरू और अकबर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह दोनों ही मूलरूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले है, जबकि यहां सोहना गांव में रहते है।
भाषा सं रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.