नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) विभिन्न एजेंसियों की अनुमति मिलने में देरी, कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन और अत्यधिक वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए निर्माण गतिविधियों पर लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध के कारण यमुना कार्य योजना के तीसरे चरण के काम में दो साल तक की देरी हुई है। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
डीजेबी ने जनवरी 2022 तक की अपनी विस्तृत कार्य प्रगति रिपोर्ट में कहा कि ‘‘पेड़ काटने की अनुमति मिलने में देरी, सड़क के स्वामित्व वाली एजेंसियों की मंजूरी मिलने में देरी, यातायात अनुमति में देरी, ईपीसीए (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण) प्रतिबंध और मॉनसून के मौसम के दौरान धीमी प्रगति के’’ कारण काम में विलंब हुआ।
डीजेबी को ‘यमुना कार्य योजना चरण (वाईएपी) तीन’ के क्रियान्वयन का काम सौंपा गया है, जिसका लक्ष्य घरेलू अपशिष्ट जल का शोधन करके दिल्ली में नदी में प्रदूषण को कम करना है। इसके लिए केंद्र को 2011 में ‘जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी’ (जेआईसीए) से धनराशि मिली थी।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘वाईएपी तीन मौजूदा मलजल शोधन प्रणाली के नवीनीकरण, मरम्मत और प्रतिस्थापन के जरिए जल शोधन क्षमता को बढ़ा रहा है।’’
परियोजना के तहत तीन जल निकासी क्षेत्र – ओखला, कोंडली और रिठाला आते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंक सीवर संख्या चार और नवाना रोड, आनंद विहार, हरगोविंद एन्क्लेव और विकास मार्ग सीवर पुनर्सुधार का काम 29 नवंबर, 2017 को शुरू हुआ था और इसे नवंबर 2019 में पूरा किया जाना था, लेकिन अब यह काम 28 फरवरी, 2022 को पूरा होने की संभावना है।
चालीस एमजीडी (दस लाख गैलन प्रति दिन) क्षमता के रिठाला चरण एक अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र की मरम्मत और उन्नयन का कार्य उसे अपशिष्टों के नए मानकों (बीओडी – 10 मिलीग्राम प्रति लीटर और कुल घुलनशील ठोस- 10 मिलीग्राम प्रति लीटर) के अनुरूप ढालने के लिए किया जाना है। यह काम 14 दिसंबर, 2021 तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब इसके 31 दिसंबर, 2022 तक पूरा होने की संभावना है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी प्रकार कोंडली चरण एक (10 एमजीडी), चरण दो (25 एमजीडी) और चरण तीन (10 एमजीडी) अपशिष्ट जल शोधन संयंत्रों के मरम्मत और उन्नयन का काम भी नौ फरवरी, 2022 तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन यह भी इस साल के अंत तक ही पूरा हो पाएगा।
भाषा सिम्मी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.