पणजी, 21 फरवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कर्नाटक में बजरंग दल के एक 26 वर्षीय कार्यकर्ता की बर्बर हत्या की सोमवार को निंदा की और दावा किया कि पड़ोसी राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने के खिलाफ अभियान का समर्थन करने के लिए उन्हें (कार्यकर्ता को) निशाना बनाया गया। .
शिवमोगा जिले के सीगेहट्टी निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष पर रविवार रात अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह ने हमला किया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। कर्नाटक पुलिस ने कहा कि हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, सावंत ने सोशल मीडिया पर लिखा, “क्या एफओई (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) कुछ लोगों का विशेष अधिकार है, जो खुद को दूसरों की तुलना में अधिक हकदार मानते हैं? ‘नो टू हिजाब, यस टू यूनिफॉर्म’ अभियान का समर्थन करने के कारण शिवमोगा में राष्ट्रविरोधी, हिंदूविरोधी कट्टरपंथियों द्वारा हर्ष की हत्या कर दी गई।’’ मुख्यमंत्री ने बजरंग दल कार्यकर्ता के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सावंत ने आगे कहा, ‘‘हर्ष एक राष्ट्रवादी थे। मैं इस बर्बर कृत्य की निंदा करता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ हैं।’’ भाषा सुरेश नरेशनरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.