जयपुर, 21 फरवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमों ने सोमवार को रिश्वतखोरी के अलग अलग मामलों में एक थानाधिकारी व सहायक उप निरीक्षक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया। ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी।
ब्यूरो (एसीबी) की ओर से जारी बयान के अनुसार आयुक्तालय जयपुर शहर (दक्षिण) के अधीन आने वाले कोटखावदा थाने के थानाधिकारी जगदीश तंवर को 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है ।
परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में उसकी गिरफ्तारी के वक्त उससे रिश्वत की मांग की गई तथा अब उसके अन्य परिजनों की गिरफ्तारी होने पर उनका पुलिस रिमांड नहीं लेने तथा तुरन्त न्यायालय में पेश करने की एवज में आरोपी थानाधिकारी 50 हजार रूपये रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं ।
एसीबी की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी थानाधिकारी जगदीश तंवर को गिरफ्तार कर लिया ।
वहीं एसीबी की एक अन्य टीम ने करौली जिले के पुलिस थाना नादौती में तैनात सहायक उपनिरीक्षक निहाल सिंह को परिवादी से 10 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
इसमें कहा गया है कि बूंदी में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता राजेन्द्र कुमार मीणा व ठेकेदार कन्हैयालाल को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
ब्यूरो के अनुसार आरोपी, परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया के दौरान भी ले चुके थे।
बयान में कहा गया है कि एक अन्य मामले में अलवर में नगर विकास न्यास यू.आई.टी. के कनिष्ठ लिपिक मुकेश कुमार सहित दो संविदाकर्मी 32 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली गई है।
भाषा पृथ्वी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.