scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशगोवा: जीएफपी प्रमुख ने फेसबुक पेज हैक होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

गोवा: जीएफपी प्रमुख ने फेसबुक पेज हैक होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

Text Size:

पणजी, 21 फरवरी (भाषा) गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के प्रमुख विजय सरदेसाई ने पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ के पास सोमवार को शिकायत दर्ज कराई कि उनके आधिकारिक फेसबुक पेज को हैक कर लिया गया है और इस पर अनुचित संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं।

सरदेसाई ने कहा, ‘‘मेरा सत्यापित फेसबुक पेज ‘विजय सरदेसाई’ हैक कर लिया गया है। मुझे लगता है कि इस पेज से अनुचित संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं। यदि आपको ऐसा कोई संदेश मिला है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।’’

सरदेसाई ने कहा कि उन्होंने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए फेसबुक से भी संपर्क किया है।

सरदेसाई फतोर्डा से गोवा विधानसभा चुनाव में खड़े हुए हैं। चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को हुआ था और मतगणना 10 मार्च को होगी।

भाषा सिम्मी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments