इंदौर, 21 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में खेत में घुसकर फसल चरने वाले बेसहारा सांड को कथित रूप से बेरहमी से पीटने को लेकर एक महिला और उसके नाती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
लसूड़िया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक क्षेत्रीय रहवासी की शिकायत पर कैलोद हाला गांव की कैलाशी बाई और उनके नाती विशाल राठौर के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों पर आरोप है कि उन्होंने बेसहारा सांड को 19 फरवरी को लाठियों से बेरहमी से पीटा क्योंकि वह उनके खेत में घुसकर फसल चर रहा था।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सांड की पिटाई के वीडियो बना लिए थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेसहारा सांड पिछले 15 साल से गांव में घूम रहा था और इस पशु को उचित देख-भाल के लिए एक गोशाला भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
भाषा हर्ष
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.