आज़मगढ़, 21 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत इलाके में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी तथा लगभग एक दर्जन लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इन सभी लोगों ने एक देशी शराब की सरकारी दुकान से शराब ली थी ।
आजमगढ़ के जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के अनुसार अहरौला थाना के माहुल नगर पंचायत में सरकारी देशी शराब की दुकान से रविवार की शाम को शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी है । उन्होंने बताया कि मरने वालों में झब्बू सोनकर (52), राम करन सोनकर (55) तथा रामप्रीत (55) शामिल है ।
उन्होंने बताया कि करीब एक दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
भाषा सं जफर रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.