नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 2014 से 2016 के बीच छह एकदिवसीय और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली बल्लेबाज वी. आर. वनिता ने सोमवार को 31 साल की उम्र में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।
उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह घोषणा करते हुए भारतीय टीम की साथी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी और मिताली राज को धन्यवाद दिया।
वनिता ने जनवरी 2014 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया था।
उन्होंने इसके अलावा खेल में उनकी यात्रा का हिस्सा रहे अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों, संरक्षक और टीम के अन्य साथियों को धन्यवाद दिया।
वनिता ने घरेलू क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करने वाले दो राज्य संघों कर्नाटक और बंगाल को भी धन्यवाद दिया।
वनिता ने लिखा, ‘‘19 साल पहले, जब मैंने खेलना शुरू किया था, मैं सिर्फ एक छोटी लड़की थी जिसे खेल से प्यार था। आज भी क्रिकेट के लिए मेरा प्यार वही है। मेरा दिल कहता है कि खेलना जारी रखो, जबकि मेरा शरीर रुकने को कह रहा है। मैंने इस समय अपने शरीर की सुनने का फैसला किया है।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करती हूं। यह संघर्ष, खुशी, दिल टूटने, सीखने और व्यक्तिगत उपलब्धियों की यात्रा रही है। मुझे हालांकि कुछ चीजों का खेद भी है। मैं खुद को मिले अवसरों, विशेष रूप से भारत के प्रतिनिधित्व को लेकर आभारी हूं।’’
उन्होंने खेल से संन्यास को ‘अंत नहीं बल्कि एक नयी चुनौती की शुरुआत’ करार दिया।
वनिता ने सीमित संख्या में एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं जिसमें उनके नाम क्रमशः 85 और 216 रन हैं। वह भारत में खेले गए टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा थी।
उन्होंने 2021-22 के घरेलू सत्र में बंगाल को महिला सीनियर वन-डे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुँचाया। उन्होंने इस दौरान आंध्र के खिलाफ 61 और हैदराबाद के खिलाफ 71 गेंदों में 107 रनों की पारी के साथ 225 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक रहा था।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.