scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशईडी ने लाल चंदन तस्कर सहित चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

ईडी ने लाल चंदन तस्कर सहित चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लाल चंदन तस्करी के एक मामले से जुड़े धन शोधन की जांच के सिलसिले में मुंबई की एक अदालत में एक आरोप पत्र दाखिल किया है।

ईडी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मुंबई की विशेष अदालत में बादशाह माजिद मलिक सहित चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। मलिक कथित सरगना है।

केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि अदालत ने 18 फरवरी को इसका संज्ञान लिया।

मलिक को ईडी ने पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया था। केंद्रीय एजेंसी ने मुंबई और पड़ोसी ठाणे जिले में उसके परिसर में छापे मारने के बाद यह कार्रवाई की थी।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments