scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशमप्र : गैस कटर से एटीएम काटकर रुपये चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा

मप्र : गैस कटर से एटीएम काटकर रुपये चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा

Text Size:

इंदौर, 21 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने गैस कटर से एटीएम काटकर रुपये चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भगवत सिंह विरदे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाद मोहम्मद (25), मुस्तकीम (19) और मोहम्मद राहुल (30) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों लोग हरियाणा के मेवात अंचल से ताल्लुक रखते हैं।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी 13 और 14 फरवरी की दरम्यानी रात बेटमा क्षेत्र में जब गैस कटर से एक एटीएम काट रहे थे, तब उसमें आग लगने से आठ लाख रुपये की धनराशि जल गई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एटीएम में आग लगते ही आरोपी फरार हो गए थे। लेकिन अग्निकांड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर एटीएम में रखी 18 लाख रुपये की धनराशि को नुकसान से बचा लिया था।

उन्होंने बताया कि एक स्थानीय अदालत ने अभियोजन पक्ष की अर्जी मंजूर करते हुए तीनों आरोपियों को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

विरदे ने बताया कि तीनों आरोपियों पर मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गैस कटर से एटीएम काटकर रुपये चुराने की वारदातों में शामिल होने का शक है।

भाषा हर्ष

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments