scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल के मंत्री साधन पांडे का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पश्चिम बंगाल के मंत्री साधन पांडे का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Text Size:

कोलकाता, 21 फरवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री साधन पांडे का सोमवार को यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

पांडे लंबे समय से बीमार थे और रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था। वह 71 वर्ष के थे। उनका पार्थिव शरीर रविवार रात कोलकाता लाया गया।

उनके पार्थिव शरीर को सोमवार सुबह उनके घर कांकुरगाछी इलाके ले जाया गया और फिर विधानसभा ले जाया गया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधानसभा के कई सदस्यों ने पांडे को श्रद्धांजलि दी। बाद में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उत्तरी कोलकाता के निमटोला श्मशान घाट ले जाया गया।

पांडे ने बर्टोला और माणिकतला निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया था। पांडे पिछले एक साल से बीमार थे।

तृणमूल कांग्रेस के पिछले साल लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में बरकरार रखा गया था, लेकिन उनके खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें कोई विभाग आवंटित नहीं किया गया था।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के नेता गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे, और उन्हें कुछ समय पहले कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल से मुंबई स्थानांतरित किया गया था। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर थी।

उनके परिवार में उनकी बेटी श्रेया है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments