भुवनेश्वर, 21 फरवरी (भाषा) ओडिशा में कोविड-19 के 388 नये मामले आने के साथ ही राज्य में सोमवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 12,82,869 हो गई है।
सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से और 15 लोगों की मौत होने के साथ ही, महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,026 पहुंच गयी है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में 53,690 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 0.72 प्रतिशत रही। वहीं संक्रमित मिले मरीजों में 86 बच्चे भी शामिल हैं।
राज्य में रविवार को संक्रमण के 492 नये मामले आए थे जबकि कोविड से 17 लोगों के मरने की सूचना थी।
बुलेटिन के मुताबिक, महामारी से मरने वालों के ताजा आंकड़े में सुन्दरगढ़ के छह मरीज भी शामिल हैं। वहीं 53 अन्य ऐसे लोगों की मौत हुई है जो कोविड के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल कोविड के 5,632 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अभी तक कुल 12,68,158 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
भाषा अर्पणा मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.