scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशगोवा में स्कूल खुले; अभिभावकों के सहमति पत्र पर शिवसेना ने आपत्ति जताई

गोवा में स्कूल खुले; अभिभावकों के सहमति पत्र पर शिवसेना ने आपत्ति जताई

Text Size:

पणजी, 21 फरवरी (भाषा) गोवा में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से लिखित सहमति पत्र लिए जाने का शिवसेना ने सोमवार को विरोध किया।

कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों में कक्षाओं का सामान्य संचालन सोमवार से शुरू हुआ है और विभिन्न संस्थानों के प्रबंधन ने अभिभावकों से सहमति पत्र भरने को कहा है जिसके अनुसार छात्रों की सेहत आदि की जिम्मेदारी उनकी अपनी है।

शिवसेना की गोवा इकाई के अध्यक्ष जितेश कामत ने कहा, ‘‘परिसर के भीतर छात्रों की रक्षा-सुरक्षा स्कूल की जिम्मेदारी है। अभिभावकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराना चिंता का विषय है। मुझे विश्वास है कि राज्य के शिक्षा विभाग ने ऐसा कोई फॉर्म जारी नहीं किया है। स्कूल खुद से ऐसा कर रहे हैं और उन्हें इसे बंद करना चाहिए।’’

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments