scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशबिजनौर : पुलिस ने चोरी की वारदातों में शामिल गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया

बिजनौर : पुलिस ने चोरी की वारदातों में शामिल गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया

Text Size:

बिजनौर (उप्र), 21 फरवरी (भाषा)उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पुलिस ने चोरी की वारदातों में शामिल गिरोह के पांच कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से बिजली के तार सहित लगभग पांच लाख रुपये कीमत के चोरी के सामान और दो तमंचे बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि हीमपुर दीपा थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रविवार को मुंढाल तिराहे से जुल्फकार,फिम्मन,नौशाद, हसीन और राकिब को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर ट्यूबवेल के छह स्टार्टर,बिजली के तार और चोरी में काम आने वाले उपकरण सहित लगभग पांच लाख रुपये कीमत का सामान बरामद किया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे और चाकू भी मिले हैं। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि गिरोह पिछले एक साल से सक्रिय था और कई इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था।

उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल पर चोरी के कारण गिरोह से किसान खासे परेशान थे।

भाषा सं. धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments