scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशकोटा सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

कोटा सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

Text Size:

कोटा (राजस्थान), 21 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के कोटा में रविवार को सड़क हादसे में जान गंवाने प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की सोमवार को घोषणा की।

पुलिस ने बताया था कि रविवार को तड़के एक कार के चंबल नदी में गिर जाने से दूल्हे समेत नौ लोगों की मौत हो गयी थी। चालक संभवत: झपकी लगने के कारण कार पर से नियंत्रण खो बैठा था और वह नदी में गिर गयी थी।

इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ राजस्थान के कोटा में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कोटा में इस त्रासदपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने जान गंवायी है, उनके परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये दिये जायेंगे। घायलों को 50-50 हजार रूपये दिये जायेंगे।’’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले ही रविवार के इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन दो-दो लाख रूपये की तथा जिन परिवारों के दो या अधिक सदस्यों की मौत हुई है, उनके लिए पांच -पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा कर चुके हैं।

पुलिस ने बताया था कि यह बारात ‘मारुति एर्टिगा’ से राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रही थी। पुलिस अधीक्षक (शहर) केशर सिंह शेखावत के मुताबिक नयापुरा थानाक्षेत्र में तड़के चालक को झपकी आ गयी और कार पुल के नीचे गिर गयी। उन्होंने बताया था कि इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने इन सभी की पहचान दूल्हा अविनाश वाल्मिकी (23), उसके भाई केशव (30), कार चालक इस्लाम खान (35), कुशल (22), शुभम (23), रोहित वाल्मिकी (22), राहुल (25) विकास वाल्मिकी (24) और मुकेश गोचर (35) के रूप में की।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments