scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशघने कोहरे की वजह से कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित, सैकड़ों यात्री फंसे

घने कोहरे की वजह से कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित, सैकड़ों यात्री फंसे

Text Size:

कोलकाता, 21 फरवरी (भाषा) घने कोहरे की वजह से सोमवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित रहा। कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया और सैकड़ों यात्री फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इलाके में घना कोहरा होने की वजह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न तो किसी विमान ने उड़ान भरी है और न ही कोई विमान उतर सका।

अधिकारियों ने बताया कि 50 मीटर दृश्यता होने की वजह से तड़के सुबह कोलकाता से उड़ान भरने वाले विमानों का परिचालन नहीं हो सका जिसके चलते सैकड़ों यात्री फंस गए।

उन्होंने बताया कि जिन विमानों को यहां उतरना था उन्हें नजदीकी हवाई अड्डों पर भेजा गया जिनमें से अधिकतर विमान रांची हवाई अड्डे पर उतरे।

अधिकारी ने बताया कि नौ बजे के बाद दृश्यता में सुधार होने के बाद ही परिचालन सामान्य हुआ।

भाषा धीरज शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments