अगरतला, 20 फरवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 2018 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार 24 फरवरी को त्रिपुरा में एक मेगा रैली आयोजित करेगी।
माकपा की प्रदेश समिति के सदस्य पबित्र कार ने बताया कि यह रैली अगरतला के विवेकानंद मैदान में पार्टी के दो दिवसीय प्रदेश सम्मेलन के उपलक्ष्य में होगी। पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार और प्रदेश सचिव जितेंद्र चौधरी के अलावा माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात रैली को संबोधित करेंगे।
राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह सम्मेलन काफी महत्व रखता है। सम्मेलन टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा और एक नयी प्रदेश समिति का गठन किया जाएगा जो अगले तीन वर्षों में पार्टी के मामलों को देखेगी। सम्मेलन 25 फरवरी को समाप्त होगा।
रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी पूरे राज्य में प्रचार कर रही है। पबित्र कार ने बताया कि माकपा पहले ही अपने जिला, उपमंडल और स्थानीय स्तर के सम्मेलनों का आयोजन कर चुकी है, जिसके बाद राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा। आदिवासी नेता और पूर्व सांसद चौधरी को पिछले साल सितंबर में गौतम दास के निधन के बाद माकपा का प्रदेश सचिव बनाया गया था।
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.