scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशपंजाब में रेलरोड क्रॉसिंग बंद करने से नाराज़ ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया

पंजाब में रेलरोड क्रॉसिंग बंद करने से नाराज़ ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया

Text Size:

होशियारपुर (पंजाब), 20 फरवरी (भाषा) पंजाब में गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बसिआला गांव के मतदाताओं ने रेल रोड क्रॉसिंग बंद करने के विरोध में रविवार को मतदान का बहिष्कार किया।

प्रशासन की कोशिशों के बावजूद उन्होंने वोट डालने से इनकार किया। उनकी मांग है कि पहले जालंधर-एसबीएस नगर-जयजोन रेल ट्रैक पर रेल रोड को खोला जाए जो उनके गांव के पास है।

बसिआला गांव के सरपंच हरदेव सिंह ने कहा कि क्रॉसिंग को तीन साल पहले बंद कर दिया गया था और इसका कारण रेलवे अधिकारियों को ही पता है।

उन्होंने कहा कि इस कारण बसिआला, बकपुर गुरु, रसूलपुर, चौहड़ा, देनोवल कलां और डोगरपुर गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, यह आनंदपुर लोकसभा सीट के तहत आता है।

क्रॉसिंग के दरवाज़े बंद करने की वजह से यात्रियों को गांव पहुंचने के लिए करीब दो किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है ।

सरपंच ने कहा कि उन्होंने सांसद मनीष तिवारी, रेल मंत्रालय, फिरोज़पुर रेलवे मंडल के अधिकारी, जिला प्रशासन से कई बार आग्रह किया है लेकिन कुछ नहीं हुआ।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अपनीत रियैत ने कहा कि प्रशासन और पुलिस ने मिलकर ग्रामीणों को मतदान के लिए समझाया है। उन्होंने कहा कि रसूलपुर गांव में कुछ लोगों ने मतदान किया है।

गढ़शकर के एसडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि गांव में 1,117 मतदाता हैं और प्रशासन ने वहां पर दो बूथ स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि वह रविवार को गांव गए थे और लोगों से मतदान की अपील की थी।

भाषा नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments