तिरूवनंतपुरम, 20 फरवरी (भाषा) राजस्थान ने रविवार को चौथे और अंतिम दिन यहां आंध्र को 158 रन से हराकर रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ई में अपना अभियान शानदार जीत से शुरू किया।
जीत के लिये 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र की टीम 53.3 ओवर में 209 रन पर सिमट गयी जिसमें शुभम शर्मा (32 रन देकर चार विकेट) और अनीकेत चौधरी (50 रन देकर तीन विकेट) ने मिलकर सात विकेट झटके।
अंतिम दिन चार विकेट पर 100 रन के स्कोर से शुरूआत करने वाली आंध्र की मैच बचाने की उम्मीद तेजी से धूमिल हो गयी। रिकी भुई (39) अपने रात के स्कोर में केवल आठ रन ही जोड़ सके थे कि चौधरी की गेंद पर आउट हो गये।
यारा संदीप (43) भी 120 रन के स्कोर पर आउट हो गये और आंध्र का स्कोर छह विकेट पर 120 रन हो गया।
पिनाती तपस्वी (44 रन, छह चौके, एक छक्का) और मनीश गोलामारू (29) ने सातवें विकेट के लिये 67 रन जोड़े।
लेकिन तपस्वी सहित अंतिम तीन विकेट महज एक रन के अंदर गिर गये जिसमें शर्मा ने दो और विकेट हासिल किये जबकि तनवीर उल हक ने सीवी स्टीफन (शून्य) को आउट कर अंतिम विकेट झटका।
ग्रुप के अन्य मैचों में उत्तराखंड ने सेना पर नौ विकेट की जीत से छह अंक हासिल किये।
उत्तराखंड ने सेना को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देकर पहली पारी में 176 रन पर समेट दिया था। इसके बाद उसने 248 रन बनाये।
सेना की टीम दूसरी पारी में 204 रन ही बना सकी और उत्तराखंड को जीत के लिये 133 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने 28.1 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। उसके लिये जय बिष्ट ने नाबाद 87 रन बनाये।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.