जम्मू, 20 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रशासन लोगों की सहज सुलभता के वास्ते अब उच्च बैंडविथ के साथ एक अलग सर्वर पर ‘जनभागदीरी सशक्तिकरण’ पोर्टल चला रहा है । एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रशासनिक प्रवक्ता ने बताया कि धीमी रफ्तार और बैंडविथ की शिकायतें सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया क्योंकि इसकी वजह से सूचना मंच के रूप में उसकी बड़ी महत्ता होने के बाद भी उपयेागकर्ताओं में नाखुशी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि हाल में मुख्य सचिव ए के मेहता ने आईटी विभाग धीमी रफ्तार की समीक्षा की और उसे ब्राउजिंग स्पीड सुधारने के लिए सर्वर को अद्यतन करने का निर्देश दिया।
उनके अनुसार उसके बाद पोर्टल जल्दी खुलने लगा है तथा इस पोर्टल पर जाने का अनुभव भी सुधर गया है। उन्होंने कहा कि अबतक करीब 70000 लोगों ने इस पोर्टल का निरीक्षण किया है।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.