ठाणे, 20 फरवरी (भाषा) पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण शहर में दुर्गाडी किले के पास एक नौसैनिक संग्रहालय स्थापित किया जाएगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) के प्रवक्ता ने विज्ञप्ति जारी करके दावा किया कि यह राज्य का पहला नौसैनिक संग्रहालय होगा।
विज्ञप्ति के अनुसार इसका आकार एक पोत की तरह होगा जिसमें नौसेना के इतिहास को दर्शाया जाएगा।
‘स्मार्ट सिटी’ विकास कार्यक्रम के तहत इस बड़ी परियोजना की आधारशिला राज्य के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को एक समारोह के दौरान रखी थी।
विज्ञप्ति के अनुसार केडीएमसी ने उल्हास रिवर फ्रंट को दुर्गाडी किले से गांधारी गांव तक मनोरंजक गतिविधियों के लिए विकसित करने की भी योजना बनाई है। यह परियोजना तीन साल के भीतर पूरी होगी।
भाषा संतोष देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.