नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को उनके राज्य की स्थापना दिवस की बधाई दी और उनके योगदान की प्रशंसा की. मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश दोनों को आज ही के दिन 1987 में राज्य का दर्जा दिया गया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘मिजोरम के लोगों को उनके राज्य की स्थापना दिवस पर बधाई. भारत को मिजो संस्कृति और देश की प्रगति में मिजोरम के योगदान पर बहुत गर्व है. मैं मिजोरम के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य तथा कुशलक्षेम की कामना करता हूं.’
Greetings to the people of Mizoram on their Statehood Day. India takes great pride in the vibrant Mizo culture and the contributions of Mizoram to national progress. I pray for the good health and well-being of the people of Mizoram.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2022
उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के लोगों को भी उनके राज्य की स्थापना दिवस पर बधाई दी.
Best wishes to the people of Arunachal Pradesh on their Statehood Day. The people of the state are known for their stupendous talent and hardworking nature. May the state scale new heights of development in the times to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आप सभी को अरुणाचल प्रदेश के 36वें राज्य स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. 50 वर्ष पूर्व नेफा को अरुणाचल प्रदेश के रूप में नया नाम, नई पहचान मिली थी. उगते सूरज की इस पहचान को, इस नई ऊर्जा को इन 50 वर्षों में आप सभी परिश्रमी, राष्ट्रभक्त बहनों-भाइयों ने निरंतर सशक्त किया है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘राज्य के लोग अपनी शानदार प्रतिभा और मेहनती स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं. ईश्वर करें कि राज्य आने वाले वक्त में विकास की नयी ऊंचाइयों को छूए.’
आगे बोले, ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव पर देश, अरुणाचल प्रदेश के उन सभी शहीदों को भी याद कर रहा है, जिन्होंने खुद को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया. एंग्लो आबोर युद्ध हो या फिर आजादी के बाद सीमा की सुरक्षा, अरुणाचल वासियों की वीरता की गाथाएं प्रत्येक भारतवासी के लिए अनमोल विरासत हैं.’
मोदी बोले, ‘राष्ट्रभक्ति और सामाजिक सद्भाव की जिस भावना को अरुणाचल प्रदेश ने नई ऊंचाई दी है, अपनी सांस्कृतिक विरासत को जिस प्रकार आपने संजोया-संवारा है, परंपरा और प्रगति को जिस प्रकार आप साथ लेकर चल रहे हैं, वो पूरे देश के लिए प्रेरणा है.’
आगे बोले, ‘अरुणाचल को प्रकृति ने अपने खज़ाने से बहुत कुछ दिया है. आपने प्रकृति को जीवन का अंग बनाया है. अरुणाचल के इस टूरिज्म पोटेंशियल को पूरी दुनिया तक पहुंचाने के लिए हम प्रयासरत हैं.’
यह भी पढ़ें: कर्नाटक हिजाब विवाद में छात्राओं पर कार्रवाई- FIR दर्ज, निलंबन की ख़बर