कोलकाता, 19 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग करने वालों का ‘‘घुटना तोड़ने’’ की धमकी देकर तृणमूल कांग्रेस के विधायक उदयन गुहा ने एक विवाद खड़ा कर दिया है।
दिनहाटा से विधायक ने शुक्रवार शाम को तूफानगंज नगर पालिका में सत्तारूढ़ पार्टी के एक उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए यह टिप्पणी की।
गुहा ने कहा, ‘‘अगर कोई अलग कूच बिहार राज्य की मांग करता है, तो उसके घुटने अपनी जगह पर नहीं रहेंगे। अगर कोई कूच बिहार राज्य के समर्थन में रैली करता है, तो हम उस व्यक्ति के घुटने तोड़ देंगे।’’
गुहा की टिप्पणी तूफानगंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक मालती रवा के हाल के बयान के जवाब में आई है, जिन्होंने दावा किया था कि लगातार वाम मोर्चा और तृणमूल कांग्रेस सरकारों द्वारा विकास की कमी कूच बिहार के लोगों के बीच अलग होने संबंधी मांगों को जन्म दे रही है।
दिनहाटा विधायक के बयान के जवाब में रवा ने शनिवार को कहा, ‘‘मैं उदयन गुहा को मेरी टांगें तोड़ने की चुनौती देती हूं। हम जल्द ही उनके निर्वाचन क्षेत्र में रैली निकालेंगे। देखते हैं कौन किसके पैर तोड़ता है।’’
तृणमूल कांग्रेस विधायक की टिप्पणी की आलोचना करते हुए, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘गुहा की टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस की संस्कृति के खराब स्तर को दिखाती है जो पश्चिम बंगाल की संस्कृति और लोकाचार से मेल नहीं खाती है।’’
भाषा देवेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.