(केजेएम वर्मा)
बीजिंग, 19 फरवरी (भाषा) चीन के कई शहरों ने कोविड-19 महामारी की पांचवी लहर से जूझ रहे हांगकांग से अवैध तरीके से मुख्य भूमि पर आने वाले लोगों की जानकारी देने पर नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह खबर दी।
सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर के अनुसार दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में हांगकांग के करीब झूहई, हुईझोउ और डोंगग्यूआन शहरों ने हांगकांग विशेष प्राशासित क्षेत्र (एचकेएसएआर) से अवैध तरीके से आने वाले संदिग्धों की जानकारी देने वाले को नकद इनाम की घोषणा की है। अखबार के मुताबिक यह घोषणा हांगकांग में लागू पाबंदियों से बचने के लिए लोगों के सड़क और जलमार्ग से भागकर मुख्य भूमि आने की खबरों के बाद की गई है।
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ अखबार के मुताबिक हांगकाग में शनिवार को कोविड-19 के 6,063 मामले सामने आए। वहीं, 15 और मरीजों की मौत होने से कोरोना वायरस से हांगकांग में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 280 हो गई है। हांगकांग में संक्रमण के अबतक 46,763 मामले सामने आ चुके हैं।
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक चीनी शहर झुहई और डोंगग्यूआन ने अवैध रूप से वाहन या नौका से हांगकांग वासी की तस्करी करने वाले की जानकारी देने पर एक लाख युआन तक बतौर पुरस्कार देने की घोषणा की है।
अधिसूचना के मुताबिक तस्करी समूह की खबर देने पर 30 हजार युआन और अवैध रूप से सीमा पार कर आने वाली की जानकारी देने पर 10 हजार युआन देने की घोषणा की है। चेंगझोउ और नान शहरों ने भी इसी तरह की घोषणा की है।
भाषा धीरज अमित
अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.